ग्रेटर नोएडा। रंगों के महापर्व होली के ठीक एक दिन पहले कासना थाना क्षेत्र के चाई-फाई सेक्टर में मातम पसर गया। सेक्टर के वंृदा गार्डन के पास बने नोएडा पावर कारपोरेशन लिमिटेड (एनपीसीएल) के सब-स्टेशन में अचानक लगी आग में झुलसकर तीन बच्चों की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सीओ श्वेताभ पांडेय ने बताया कि कासना थाने की पुलिस को शाम करीब चार बजे सूचना मिली कि सेक्टर-चाई फाई स्थित एनपीसीएल के एक सब-स्टेशन में आग लग गई है। वहां तीन बच्चे खेल रहे थे। अचानक आग भड़कने से वे उसकी चपेट में आ गए। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि वहां तीनों ही बच्चों की आग की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। जिन बच्चों की मौत हुई है, उनमें रिंकू (13), गोलू (8), और सागर (8) शामिल हैं। पुलिस ने तीनों की शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीओ ने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
श्वेताभ पांडेय ने बताया कि आग किन कारणों से लगी, इसकी जांच की जा रही है। बच्चे वहां कैसे पहुंचे और वे आग की चपेट में कैसे आए, पुलिस इसकी भी जांच कर रही है। मौके पर मौजूद लोगों का आरोप था कि ट्रांसफार्मर की खराबी की शिकायत कई बार एनपीसीएल के अफसरों से की गई, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। एनपीसीएल की लापरवाही की वजह से तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई। घटना से क्षेत्र में तनाव व्याप्त है। किसी भी अप्रिय घटना को टालने के लिए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।