Noida : पुलिस ने दो चैन स्नैचर समेत चार खरीदारों को किया गिरफ़्तार,एक फरार

Noida : पुलिस ने दो चैन स्नैचर समेत चार खरीदारों को किया गिरफ़्तार,एक फरार, कब्जे से 18 मोबाइल बरामद

Noida : पुलिस ने दो चैन स्नैचर समेत चार खरीदारों को किया गिरफ़्तार,एक फरार, कब्जे से 18 मोबाइल बरामद

रिपोर्ट-नितिन चौधरी

नोएडा | नोएडा के थाना 58 पुलिस ने दो चैन स्नैचर समेत चार लूटे हुए मोबाइल खरीदने वाले लोगो को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से लुटे हुए 18 मोबाइल बरामद किए है। पूंछतांछ में सामने आया कि ये दिल्ली एनसीआर समेत आस पास के इलाको में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते थे।

बड़े ही शातिर किस्म के चैन स्नैचर व लूटे हुए मोबाइल खरीदार

पुलिस की गिरफ्त में खड़े ये चारों आरोपी बड़े ही शातिर किस्म के चैन स्नैचर व लूटे हुए मोबाइल खरीदार है। दअरसल आकाश और करण शाम और सुबह को बाइक पल्सर पर सवार होकर ड्यूटी करने वाले लोगो व राहगीरों से सुनसान इलाको में मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देते थे। और फिरोज व तालिब सहित फरार लालबानी को बेच देते थे। पुलिस के आला अधिकारियों ने बताया कि इलाके से काफी मोबाइल लूट की शिकायत मिल रही थी मुखबिर की सूचना पर इन लोगो को गिरफ्तार किया है और इनके पास से विभिन्न्न कंपनी के लूटे हुए 18 मोबाइल, एक फर्जी नंबर की पल्सर बाइक बरामद को है। साथ ही फरार लालबानी की तलाश की जा रही है।

Leave A Reply