पत्नी की हत्या करने वाले अभियुक्त को 06 घण्टे के अन्दर नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार
पत्नी की हत्या करने वाले अभियुक्त को 06 घण्टे के अन्दर नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार
रिपोर्ट:अमर सैनी
नोएडा सेक्टर-30 के डी ब्लॉक की कोठी नंबर D-40 में हुई सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ महिला वकील रेणु सिन्हा की हत्या के मामले में नोएडा पुलिस ने आरोपी पति नितिन नाथ सिन्हा को सोमवार तड़के 3 बजे के करीब गिरफ्तार कर लिया।रेणु सिन्हा का शव बाथरूम में पड़ा मिला था।
पति ने घर बेचने के विवाद में महिला की हत्या की थी। वारदात को अंजाम देने के बाद वह घर की ही पहली मंजिल पर बने स्टोर रूम में छिप गया था।
मृतका के भाई की शिकायत पर पुलिस ने नितिन के खिलाफ हत्या की धारा में केस दर्ज किया था। सीजेएम की अदालत ने आरोपी पति को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
हत्याकांड की जांच के लिए मौके पर पहुंची पुलिस ने जब पड़ोसी के घर की सीसीटीवी फुटेज देखी तो पुलिस को पति के घर के अंदर होने का शक हुआ। इसके बाद पुलिस ने दोबारा जब पहली मंजिल की तलाशी ली तो पता चला कि
आरोपी स्टोर रूम में ही छिपा हुआ है। स्टोर रूम का दरवाजा तोड़कर आरोपी को बाहर निकाला गया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमें गठित की गई थीं।
Comments are closed.