नोएडा: पुलिस ने हनी ट्रैप का शिकार बना कर पैसे वसूलने वाले गैंग का किया खुलासा,5 गिरफ्तार

नोएडा: पुलिस ने हनी ट्रैप का शिकार बना कर पैसे वसूलने वाले गैंग का किया खुलासा,5 गिरफ्तार

 

रिपोर्ट-नितिन चौधरी

नोएडा के थाना सेक्टर 39 पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी पुलिस ने हनी ट्रैप का शिकार बना कर पैसे वसूलने वाले गैंग का खुलासा किया है पुलिस ने इस बैंक के 2 महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, इन लोगो ने एक निजी चैनल के एंकर के साथ मारपीट लर हनीट्रैप का शिकार बनाया था।

भोले भाले लोगों को हनी ट्रैप फंसा के पैसा वसूलते थे

तस्वीरों में पुलिस की गिरफ्त में दिख रहे हैं यह अभियुक्त बड़े ही शातिर किस्म के अपराधी है जो भोले भाले लोगों को हनी ट्रैप फंसा के पैसा वसूलते थे, नोएडा सेक्टर 39 पुलिस ने आज इस गैंग का खुलासा करते हुए 2 महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, कर पुलिस ने बताया दरअसल बीते 3 जून को एक निजी चैनल के एंने थाना सेक्टर 39 पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी की अभियुक्ता सना खान उर्फ काजल के द्वारा उन्हें मिलने के लिए अपने प्लॉट पर बहाने से बुलाया तथा बियर पिलाकर आपत्तिजनक अवस्था में अपने साथी दीपा चौहान के साथ मिलकर उसका वीडियो बनाकर जेल भेजने की धमकी देने लगे।

8 मोबाइल 25 हज़ार रुपए और 04 एटीएम कार्ड बरामद

वही इनके तीन अन्य साथी सोंटी,लक्की और कुलदीप भी मौके पर आ गए, और और उससे 2 लाख रुपए की मांग करने लगे, जब एंकर में 2 लाख रुपये ना होने की बात कही तो पांचों अभियुक्तों द्वारा उसके साथ मारपीट की गई, और दो मोबाइल 25 हज़ार रुपये वह होंडा सिटी कार छीन लिया, वही मौका पाकर पीड़ित एंकर वहां से किसी तरह भाग गया, उसके बाद थाना सेक्टर 39 पहुंच कर अपनी आपबीती सुनाई और पांचों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आज पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, पुलिस को इनके पास से पीड़ित एंकर से लूटी गई होंडा सिटी कार, एटीएम मशीन, 8 मोबाइल 25 हज़ार रुपए और 04 एटीएम कार्ड बरामद हुआ है ।

Leave A Reply