नोएडा: पांच साल तक के बच्चों को होने वाला नियमित टीकाकरण फिर से शुरू,कोरोना की वजह से हुआ था बंद
रिपोर्ट-नितिन चौधरी
नोएडा में पांच साल तक के बच्चों को होने वाला नियमित टीकाकरण कोरोना के दूसरे वेव के कारण बाधित हो गया था।जिसे आज से फिर दुबारा शुरू किया गया है। जिसके बाद जिला अस्पताल में बच्चो को टिका लगवाने के लिए सैकड़ो की संख्या में परिजन जिला अस्पताल पहुचे है।
छोटे बच्चों को 5 साल तक लगने वाला नियमित टिका लगवाने आये है
छोटे मासूम बच्चो के साथ भीड़ में खड़े ये लोग अपने अपने छोटे बच्चों को 5 साल तक लगने वाला नियमित टिका लगवाने नोएडा के सेक्टर 30 स्तिथ जिला अस्पताल पहुँचे है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है की कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों पर ज्यादा खतरा हो सकता है। ऐसे में टीकाकरण न होने से बच्चों को संक्रमित होने का खतरा बढ़ सकता है। पांच साल तक के बच्चों को जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए टीके लगाए जाते हैं। अप्रैल माह में कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण बच्चों का नियमित टीकाकरण बंद हो गया था। कोरोना संक्रमण कम होने पर आज से स्वास्थ्य विभाग द्वारा फिर बच्चों का टीकाकरण शुरू किया गया है। जिसके बाद आज भारी संख्या में परिजन बच्चे को टीका लगवाने के लिए अस्पताल पहुंचे हैं। जिस कारण लंबी लाइने लग गयी है। कोरोना की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए बच्चों को टीकाकरण न होना संक्रमण का खतरा ज्यादा हो सकता है।