नोएडा: सेक्टर 20 पुलिस ने फर्जी पुलिसकर्मी बनके लोगों से रंगदारी मांगने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट-नितिन चौधरी
नोएडा के थाना सेक्टर 20 पुलिस ने फर्जी पुलिसकर्मी बनके लोगों से रंगदारी मांगने वाले एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने अपराधी कब्जे से लगभग 5 लाख रुपए एटीएम कार्ड और एक फर्जी पहचान पत्र बरामद किया है।
पुलिस ने आरोपी को सेक्टर 18 से गिरफ्तार कर लिया
पुलिस के गिरफ्त में दिख रहा ये शख्स बड़ा ही शातिर किस्म का अपराधी है जिसे नोएडा के थाना सेक्टर 20 पुलिस ने गिरफ्तार किया है, दरसल ये शख्स फर्जी पुलिसकर्मी बन कर लोगो से रंगदारी मांगा करता था, एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि हाल में इस अभियुक्त ने एक डॉक्टर से फर्जी पुलिस कर्मी बन डरा धमका के लगभग 5 लाख 18 हज़ार रुपए रंगदारी वसूली थी, जिसके बाद पीड़ित डॉक्टर ने थाना सेक्टर 20 पुलिस को आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था, बीती रात पुलिस ने आरोपी को सेक्टर 18 से गिरफ्तार कर लिया, आरोपी की पहचान फरीदाबाद निवासी मोसिन के रूप में हुई है, पुलिस को इसके कब्जे से डॉक्टर से लिए गए लगभग 5 लाख रुपए कैश, 2 एटीएम कार्ड, और 2 मोबाइल बरामद की गई है, शुरुवाती जाँच में ऐसा लगता है कि ये पहले भी इस तरह के कारनामे करते आ रहा है, फिलाहल जाँच की जा रही है।
Comments are closed.