नोएडा सेक्टर 44 सदरपुर में टूटकर गिरा चलता झूला, हादसे में कई लोग घायल, एक महिला की मौत

नोएडा सेक्टर 44 सदरपुर में टूटकर गिरा चलता झूला, हादसे में कई लोग घायल, एक महिला की मौत

रिपोर्ट: अमर सैनी

नोएडा के सेक्टर 44 सदरपुर कॉलोनी के सोम बाजार के मैदान में लगे मेले में कल शाम बड़ा हादसा हो गया. जानकारी के मुताबिक़ 30 फीट ऊपर से जाते समय झूले की ट्रॉली से झूलते समय दो महिला एक बच्चा नीचे गिर गए, जिससे झूले में बैठी महिला समेत कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद मेले में दहशत फैल गई. जहां घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां ईलाज के दौरान उषा 55 वर्ष नाम की महिला की मौत हो गई।

घटना के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी। जानकारी के अनुसार मेले में कई बड़े- बड़े झूले लगाए गए हैं. इनमें से एक झूले पर रात के समय कई लोग बैठे थे. तभी अचानक एक ट्रॉली झूले से झूलते समय नीचे गिर गए. जिसमें महिला समेत कई लोग सवार थे ,हादसे के वक्त नीचे काफी काफी लोग खड़े थे. गनीमत रही कि यह ट्रॉली नीचे नहीं गिरी. झूला की ट्रॉली में सवार दो महिला समेत एक बच्चे को आनंद-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां महिला की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।

Comments are closed.