नोएडा स्टेडियम में 26 एवं 27 मार्च को खेलो दुनिया कार्यक्रम का होगा आयोजन
खेलो दुनिया कार्यक्रम का आयोजन सिक्यूरिटी सोल्युसन कंपनी द्वारा किया जा रहा है।
अभिषेक ब्याहुत
नोएडा: भारत सरकार के खेलो दुनिया कार्यक्रम का आयोजन आगामी 26 एवं 27 मार्च को नोएडा स्पोट्र्स स्टेडियम में किया जाएगा। खेलो दुनिया कार्यक्रम का आयोजन सिक्यूरिटी सोल्युसन कंपनी द्वारा किया जा रहा है।
सिक्यूरिटी सोल्युसन कंपनी की निदेशक अनीता अरोड़ा ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन आगामी 26 एवं 27 मार्च को नोएडा स्पोट्र्स स्टेडियम में किया जाएगा। 26 मार्च को नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी द्वारा खेलो दुनिया नाम से नई खेल अकादमी का औपचारिक उदघाटन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि खेलो दुनिया कार्यक्रम में विभिन्न प्रदेशों के करीब एक हजार से ज्यादा खिलाड़ी इसमें हिस्सा लेंगे। खेल प्रतियोगिता में बैडमिंटन , टेबल टेनिस , बास्केटबॉल , हैंडबॉल , वॉलीबॉल , बॉक्सिंग जैसे अन्य खेल प्रतिस्पर्धा का आयोजन होना है। वहीं खेलो दुनिया के डायरेक्टर अक्षय आनंद ने बताया कि उनकी कोशिश है कि हर उस बच्चे को इस मंच पर मौका मिलना चाहिए जो टैलेंट होने के बाद भी आगे नहीं आ सकता है। हम ऐसे बच्चों पर विशेषतौर पर ध्यान देंगे।
Comments are closed.