Noida: मंदिर में मूर्ति तोड़े जाने की सूचना से हड़कंप, घटनास्थल पर जुटी भारी भीड़

Noida: मंदिर में मूर्ति तोड़े जाने की सूचना से हड़कंप, घटनास्थल पर जुटी भारी भीड़

Noida: मंदिर में मूर्ति तोड़े जाने की सूचना से हड़कंप, घटनास्थल पर जुटी भारी भीड़

रिपोर्ट: नितिन चौधरी

सेक्टर-63 कोतवाली क्षेत्र के बहलोलपुर गांव में स्थित शिव मंदिर में स्थापित मूर्ति को असामाजिक तत्वों ने देर रात तोड़ दिया। सोमवार सुबह जब लोग पूजा के लिए मंदिर पहुंचे तो मूर्ति खंडित मिली। शिव की मूर्ति खंडित देख पुजारी ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। देखते-देखते सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जमा हो गए।

कई थानों की फोर्स और शीर्ष पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।

सूचना मिलते ही कई थानों की फोर्स और शीर्ष पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों की शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि मूर्ति तोड़ने के दौरान आरोपित के हाथ में चोट लग गई। इस दौरान रक्त मंदिर परिसर में गिरा। जांच में मानव रक्त की पुष्टि हुई है। पुलिस और अधिकारियों ने घंटों की मशक्कत के बाद ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया।

पुजारी को कमरे में बंद करने का आरोप गलत

इस दौरान ग्रमीणों ने आरोप लगाया कि मंदिर के पुजारी को कमरे में बंद कर दिया गया गया था। इसपर डीसीपी हरीश चंदर ने कहा ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है। घटना के समय पुजारी मौके पर मौजूद नहीं था।

मांस की दुकानों में तोड़फोड़

घटना के बाद ग्रामीणों ने मंदिर के आसपास लगने वाली दुकानों को बंद करा दिया। हंगामा होता देख ज्यादातर लोगों ने दुकान खुद ही बंद कर दी। लोगों ने मंदिर के नजदीक खुलने वाली दुकानों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। इस दौरान कई दुकानों में तोड़फोड़ भी की गई।

 

Comments are closed.