नोएडा: दनकौर के ऐतिहासिक द्रोणाचार्य मंदिर से चोरों ने मंदिर से दान पात्र उड़ायानोएडा: दनकौर के ऐतिहासिक द्रोणाचार्य मंदिर से चोरों ने मंदिर से दान पात्र उड़ाया

नोएडा: दनकौर के ऐतिहासिक द्रोणाचार्य मंदिर से चोरों ने मंदिर से दान पात्र उड़ाया

नगर संवाददाता

नोएडा।दनकौर के ऐतिहासिक द्रोणाचार्य मंदिर से रविवार रात चोर ने दान पत्र चोरी कर लिया। यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मंदिर संचालक ने इस मामले में कोतवाली में शिकायत दी है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

द्रोणाचार्य मंदिर के संचालक मुकुल बंसल ने बताया कि मंदिर में चोरी की यह दूसरी घटना है। पहले भी मंदिर के कलश चोरी हो चुके हैं। दो महीने में दूसरी बार चोरी की घटना से क्षेत्र और कस्बे के भक्तजनों में रोष व्याप्त है। दान पात्र में कितनी राशि थी, इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सका है। कस्बे और क्षेत्र में दर्जन भर चोरी की घटना हो चुकी हैं, लेकिन किसी भी घटना के चोरों का आज तक पुलिस को कोई सुराग नहीं लगा। इस संबंध में दनकौर पुलिस का कहना है कि चोरों का सुराग लगाया जा रहा है। जल्दी ही चोरों को पकड़ा जाएगा।

Comments are closed.