नोएडा: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नोएडा में सड़क सुरक्षा पर हुआ कार्यशाला का आयोजन

नोएडा: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नोएडा में सड़क सुरक्षा पर हुआ कार्यशाला का आयोजन

नगर संवाददाता

नोएडा।राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नोएडा में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० डॉ आर के गुप्ता के कुशल दिशा निर्देशन में सोमवार को सड़क सुरक्षा समिति के तत्वावधान में “सड़क सुरक्षा कार्यशाला” का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में एआरटीओ डॉ उदित नारायण पांडे, विशिष्ट अतिथि के रूप में एसीपी श्यामजीत और एटीआई उदयवीर सिंह उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि डॉ उदित नारायण पांडे ने छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के विभिन्न नियमों जैसे ओवर स्पीड ना करना, ओवरलोड ना करना, इंडिकेटर का प्रयोग करना, ड्राइविंग के समय मोबाइल पर बात ना करना, रॉन्ग साइड से ना निकालना, हेलमेट का प्रयोग करना, सीट बेल्ट का प्रयोग करना व नशे में ड्राइविंग ना करना इत्यादि नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया और साथ ही सड़क सुरक्षा से संबंधित शिक्षाप्रद और मनमोहक स्वरचित गीतों के माध्यम से और विभिन्न ज्ञानवर्धक कहानियो के माध्यम से छात्र-छात्राओं को सड़क के नियमों का पालन करने हेतु प्रोत्साहित किया।

एसीपी श्यामजीत ने सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने और विभिन्न हेल्पलाइन नंबर जैसे 1098, 1095, 108, 112 व 1930 इत्यादि के विषय में छात्र-छात्राओं को अवगत कराया। इसके साथ ही श्री उदयवीर सिंह ने छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के विभिन्न नियमों का पालन करने हेतु सतर्क किया और हेलमेट का प्रयोग करने हेतु परामर्श दिया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर के गुप्ता ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम सभी को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करना चाहिए ताकि सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सके और प्रत्येक परिवार को सुरक्षित किया जा सके। इसके साथ ही छात्र-छात्राओं ने विभिन्न पोस्टर बनाकर सड़क सुरक्षा हेतु सभी को जागरूक किया और सभी प्राध्यापक और छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने हेतु शपथ दिलाई गई।

महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं जैसे आसिफ, आयशा, कीर्ति, मनीष, देवांश, पलक, संगीता, नीतू,अनिल, हिमांशी व आकांक्षा इत्यादि ने “सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा” विषय पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। कार्यशाला का आयोजन सड़क सुरक्षा समिति की संयोजिका डॉ कविता सिंह चौधरी, डॉ शालिनी सोनी, सह संयोजक डॉ रेनू तोमर व सदस्य डॉ अपर्णा द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ मंजू शुक्ला, डॉ अनीता मिश्रा, डॉ शैली श्रीवास्तव, डॉ नीतू अवस्थी,डॉ अंजनी रानी, डॉ प्रिया बजाज, डॉ मंजू जैन व डॉ संघमित्रा समेत समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

Comments are closed.