नोएडा के फेस 3 पुलिस ने एक कंपनी से जाँच के नाम पर रंगदारी मांगने वालो को किया गिरफ्तार

नोएडा के फेस 3 पुलिस ने एक कंपनी से जाँच के नाम पर रंगदारी मांगने वालो को किया गिरफ्तार

नोएडा के फेस 3 पुलिस ने एक कंपनी से जाँच के नाम पर रंगदारी मांगने वालो को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट-नितिन चौधरी

नोएडा | नोएडा के फेस 3 पुलिस ने एक कंपनी से जाँच के नाम पर रंगदारी मांगने के आरोप में साइबर सेल के एक कॉन्स्टेबल सहित दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया,वही सब इंस्पेक्टर सहित 5 पुलिस कर्मी फरार है जिनकी तालाश में पुलिस जुट गई है।

ये दोनों लोग रंगदारी के आरोपी है

नोएडा पुलिस के गिरफ्त में खड़े ये दोनों लोग रंगदारी के आरोपी है जिनमे से एक आरोपी नोएडा के साइबर थाना में कॉन्स्टेबल पद पर तैनात है, पुलिस ने बताया की थाना फेस 3 पुलिस को आज एक व्यक्ति ने मामला दर्ज करवाया और बताया कि मेरी कंपनी जो सेक्टर 65 में स्थित है वहाँ बीते 10 फरवरी को सादे कपड़ों में एक टीम आयी जो अपने आप को साइबर सेल थाना नोएडा के पुलिस कर्मी बताया और मेरी कंपनी के तीन लोगों को अपने साथ ले गए और उनको छोड़ने के एवज में 7 लाख रुपये की मांग की जिसके बाद 5 लाख रुपये में तीनों को छोड़ने का सौदा हुआ, पुलिसकर्मियों को उसी दिन 2 लाख रुपये दे के उन तीनों को छुड़ा लिया गया बाकी के 3 लाख बाद में देने की बात की गई।

पुलिस कर्मियों ने पीड़ित को धमकाया

पुलिस कर्मियों ने पीड़ित को धमकाया की अगर बाकी के पैसे उन्हें जल्दी नही दिया गया तो उनके ऊपर करवाई की जाएगी, पुलिस कर्मियों ने बाकी के पैसे लेके इन्हें बीते 14 फरवरी को नोएडा स्टेडियम पर बुलाया, जिसके बाद पीड़ितों ने सेक्टर 12/22 चौकी को पूरे मामले की सूचना दी, सूचना मिलते ही पुलिस ने करवाई करते हुवे पैसे लेने आये दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार व्यापारियों की पहचान साइबर में तैनात कॉन्स्टेबल नितिन चौधरी और मोदी नगर गाज़ियाबाद निवासी सोनू के रूप में हुई , दोनों ने पूछताछ में बताया कि पुलिस को बताया कि उस दिन गिरफ्तार कॉन्स्टेबल नितिन के साथ साइबर थाना नोएडा के सुब इंस्पेक्टर सहित पाँच अन्य पुलिस कर्मी गए थे जो फरार है, फिलहाल पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को भ्रष्टाचार और रंगदारी जैसे अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और बाकी अरोपियो के तलाश में जुट गई।

Leave A Reply