उत्तर पूर्वी दिल्ली : डिस्ट्रिक्ट पार्क नंद नगरी में सांसद मनोज तिवारी द्वारा खेल महोत्सव की शुरुआत
रिपोर्ट : रवि डालमिया
उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी द्वारा खेल महोत्सव की शुरुआत कर दी गई। जिसका आयोजन डिस्ट्रिक्ट पार्क नंद नगरी खेल के मैदान पर किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ भाजपा के दिल्ली प्रदेश DX अध्यक्ष आदेश गुप्ता, सांसद रमेश बिधूडी, डीडीसीए के अध्यक्ष रोहन जेटली की उपस्थिति में किया।
रोहन जेटली और रमेश बिधूड़ी ने भी क्रिकेट में हाथ आजमाया
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष मास्टर विनोद कुमार ,मोहन गोयल, प्रमुख समाज सेवी नीरज गुप्ता,प्रीति गुप्ता, घोंडा विधायक अजय महावर,रोहतास नगर विधायक जितेंद्र महाजन, जिला महामंत्री डॉ यूके चौधरी, मनोज त्यागी,पूर्व पार्षद प्रवेश शर्मा, प्रमोद गुप्ता,रीना माहेश्वरी, कुमारी रिंकू,पुनीत शर्मा ,सुषमा मिश्रा,सुमंलता नागर, कमल क्लब के पदाधिकारी चौधरी सुग्रीव सिंह, अश्वनी शर्मा ,गंगाराम माहोर ,आरडी शर्मा, वीरेंद्र खंडेलवाल, नंद नगरी के मंडल अध्यक्ष शेर बहादुर सभी टीमों के संयोजक एवं आयोजन समिति के पदाधिकारी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे टीम के मालिकों और आयोजकों के बीच छः ओवर के एक दोस्ताना मैच खेलकर खेल महोत्सव की शुरुआत की गई जिसमें प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता की बॉल पर छक्का मारकर सांसद मनोज तिवारी ने मैच की शुरुआत की इस दौरान रोहन जेटली और रमेश बिधूड़ी ने भी क्रिकेट में हाथ आजमाए।
क्रिकेट और फुटबाल में उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा की 12 टीमें खेलेंगी
सांसद मनोज तिवारी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि 5 जुलाई 2022 शाम 3 बजे से प्रधानमंत्री जी के निर्देशानुसार जो सांसद खेल महोत्सव शुरू हो रहा है, वो सुबह प्रतिदिन सुबह 7 से10 बजे और शाम 4 से7 बजे तक होगा।इसमें क्रिकेट के अलावा महिला फुटबाल और एथलेटिक्स भी होगा। क्रिकेट और फुटबाल में उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा की 12 टीमें खेलेंगी जिसमें 10 विधानसभा की 10 टीम और हमारी लोकसभा की दिल्ली पुलिस की एक टीम व एक टीम मीडिया की टीम भी हिस्सा लेगी। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता का मकसद लोगों को संदेश देना कि स्वास्थ्य के लिए खेल जरूरी है साथ ही गली-गली में छुपी खेल प्रतिभाओं को खेल खेल में उनकी प्रतिभा को बाहर निकालना और उन्हें एक अच्छा मच देना ही हमारी प्राथमिकता है।
आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी आनंद त्रिवेदी ने बताया कि12 क्रिकेट टीमों के 12 ओनर होंगे जो अपनी अपनी टीम की दिशा निर्देशन करेंगे जो इस प्रकार हैं।
1. गोकलपुर दबंग
2. रोहतासनगर रेंज़र्स
3. सीमापूरी स्ट्राइकर्स
4. मुस्तफ़ाबाद चेलेंजर्स
5. बाबरपुर बुलडोजर्स
6. घोंडा लायंस
7. करावलनगर हीरोज़
8. सीलमपुर रेंज़र्स
9. बुराड़ी बुल्स
10. तिमारपुर टाईटंस
11. पुलिस पैंथरस
12. मीडिया मास्टर्स
Comments are closed.