उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने गाजियाबाद से मुरादाबाद तक ट्रेन से विंडो निरीक्षण किया

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने गाजियाबाद से मुरादाबाद तक ट्रेन से विंडो निरीक्षण किया

 

रिपोर्ट-अमित कुमार शुक्ला

मुरादाबाद | उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल आज गाजियाबाद से मुरादाबाद तक ट्रेन से विंडो निरीक्षण करते हुए मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पहुंचे, यहां उन्होंने रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं की भी समीक्षा की, आशुतोष गंगल ने कहा कि उत्तराखंड में होने वाले कुंभ मेले के मौके पर एक ऐप भी जारी की है, इस ऐप से यात्रियों को कुंभ मेले से रिलेटेड सभी जानकारी आसानी से उपलब्ध हो जाएगी, उत्तर रेलवे महाप्रबंधक ने कहा के मुरादाबाद मंडल की रेलवे की समीक्षा से वह पूरी तरह संतुष्ट हैं।

सभी सुविधाओं का निरीक्षण किया

आशुतोष गंगल ( महाप्रबंधक उत्तर रेलवे) ट्रांसक्रीप्ट आज मुरादाबाद मंडल में गाजियाबाद से लेकर मुरादाबाद के बीच में जो रेल मार्ग है उसका पूरे सभी सुविधाओं का निरीक्षण किया उसमें ट्रक पुल्ल, कब्स का विशेष तौर पर निरीक्षण किया, इसके अलावा यात्री सुविधाएं जो हम लोगों ने दी है विभिन्न स्टेशनों पर उनका एबीपी न्यूज़ से बात की निरीक्षण किया लोगों से बातचीत करी, कुछ जनप्रतिनिधि आए कुछ पब्लिक मेम्बर्स आये कई स्टेशनों पर यात्री एसोसिएशन के लोग आए, और उन सब ने अपने अपने सुझाव दिए, उनको हमने नोट कर लिया है, उस उस पर हम चेष्टा करेंगे कि जल्द से जल्द जो कार्यवाही संभव हो वो करें, और सेफ़्टी को हम लोगों को सभी कुछ उपयुक्त मिला और इसके अलावा स्पीड ट्रायल भी किया।

स्पीड ट्रायल भी बहुत अच्छा रहा

स्पीड ट्रायल भी बहुत अच्छा रहा, तो मैं मुरादाबाद मंडल के काम से पूरी तरहां संतुष्ट हूं, आला हजरत एक्सप्रेस के लिए एक रेक स्पेशल रेक में परिवर्तित करी गई है उसमें कुछ स्पेशल फ़ेसलिटी प्रोवाइड कराई गई हैं, जो स्टैंडर्ड फीचर है कलर स्कीम नहीं है यह अच्छी रेट है मैंने इसके तीन चार कोचेस को देखा अच्छी तरह से उसको चेंज किया गया है मुझे आशा है कि यह यात्रियों के लिए और ज्यादा सुविधाजनक रहेगी कुंभ मेले को लेकर जो भी तैयारियां थी वह तो हमने निर्धारित तिथि तक ही कर ली थी।

कोविड-19 थे उत्तराखंड सरकार ने कुंभ मेले की डेट में परिवर्तन किया

कोविड-19 थे उत्तराखंड सरकार ने कुंभ मेले की डेट में परिवर्तन किया है लेकिन हमारी तैयारियां पूरी थी इसीलिए हम ट्रेन को पूरी तरह चलाने की स्थिति में है अभी कुछ दिन पहले कुंभ मेले के चलते उत्तराखंड की सरकार ने यह निर्धारित किया है कि ट्रेन से आने वाले यात्रियों को 72 घंटे पहले की जांच आई बी एन7 रिपोर्ट नेटिव लानी होगी उन्हीं यात्रियों को ट्रेन से उतरने की अनुमति होगी यह जानकारी हमने अपने उन सभी यात्रियों को एसएमएस के जरिए देनी है जिन का टिकट रिजर्वेशन हो चुका है ताकि वह यात्रा से पहले ही अपनी जांच करा लें इसके साथ ही हमने एक कुंभ मेला ऐप भी लांच की है जिससे यात्रियों को रेलवे की जानकारी के आज तक न्यूज़ अलावा भी जो उत्तराखंड के राज्य सरकार की कुंभ मेले से संबंधित जानकारी है जो वेबसाइट पर उपलब्ध है वह भी उन्हें समय रहते मिल जाए और वह अपना यात्रा का कार्यक्रम उसी के मुताबिक बना ले रेलवे ने होली और समर वेकेशन को लेकर खुद को पूरी तरह तैयार कर लिया है।

Leave A Reply