फरार कुख्यात बदमाश गजेंद्र बैनर गिरफ्तार ,25 से ज्यादा आपराधिक मामलों में शामिल रहा है

फरार कुख्यात बदमाश गजेंद्र बैनर गिरफ्तार ,25 से ज्यादा आपराधिक मामलों में शामिल रहा है

फरार कुख्यात बदमाश गजेंद्र बैनर गिरफ्तार ,25 से ज्यादा आपराधिक मामलों में शामिल रहा है

पांच सनसनीखेज बैंक डकैती और 1.85 करोड़ रुपये की लूट की थी

रिपोर्ट: राकेश रावत

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने लुटेरों के अंतर्राज्यीय गिरोह के कुख्यात बदमाश गजेंद्र उर्फ बैनर को गिरफ्तार किया है। वह काफी समय से फरार चल रहा था। आरोपी पहाड़गंज का घोषित बदमाश है। इस पर दिल्ली में हत्या के प्रयास, सशस्त्र बैंक डकैती, जबरन वसूली, पुलिस पर हमला, दंगा, मकोका, हथियार अधिनियम के 25 से ज्यादा आपराधिक मामले चल रहे है। उसने अपने सिंडिकेट के चार सदस्यों के साथ 2008 और 2009 में दिल्ली सहित चार राज्यों में पांच सनसनीखेज बैंक डकैती और 1.85 करोड़ रुपये की लूट की थी। गजेंद्र और उसके सिंडिकेट के पांच सदस्यों पर 2009 में मकोका के तहत कार्यवाई की गई थी।

स्पेशल सेल के डीसीपी जसमीत सिंह ने बताया कि एसीपी अतर सिंह की टीम को सूचना मिली थी कि एक अंतरराज्यीय गिरोह के एक कुख्यात सदस्य गजेंद्र उर्फ बैनर निवासी पहाड़गंज, दिल्ली में अपने साथियों से मिलने आने वाला है। सूचना के आधार पर एक टीम गठित की गई और जाँच में लगा दी। जाँच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि गजेन्द्र अपनी पत्नी एवं पुत्र के साथ दिल्ली आ चुका है तथा वह शालीमार बाग क्षेत्र के रिंग रोड स्थित एक होटल में ठहरा हुआ है।

पुलिस की टीम ने शालीमार बाग क्षेत्र में होटल के पास जाल बिछा दिया। गजेंद्र सुबह करीब 8.50 पर शालीमार बाग मेट्रो स्टेशन के पास होटल से बाहर आते देखा गया। स्पेशल सेल की टीम ने गजेंद्र को तुरंत पकड़ लिया। गिरफ्तार गजेंद्र ने बताया कि वह पहाड़गंज क्षेत्र में हुए दंगे के एक मामले में फरार था। उसे नवम्बर 2021 में अदालत ने उसे भगोड़ा घोषित किया था। आरोपी पहाड़गंज का कुख्यात घोषित बदमाश है।

वह पहले दिल्ली में हत्या के प्रयास, सशस्त्र बैंक डकैती, जबरन वसूली, पुलिस पर हमला, चोट, दंगा, धमकी, साजिश, मकोका, धोखाधड़ी, जालसाजी, हथियार अधिनियम सहित 25 से ज्यादा आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। वर्तमान में गजेंद्र पहाड़गंज इलाके में वर्ष 2021 के दंगा, हत्या के प्रयास, फायरिंग, आर्म्स एक्ट आदि के मामलों में वांछित और फरार चल रहा था। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्यवाई शुरू कर दी है।

Comments are closed.