नर्सरी एडमिशन की अधिसूचना जारी,18 फरवरी को निकलेगा फॉर्म,फॉर्म भरने की 4 मार्च है आखिरी तारीख
नर्सरी एडमिशन की अधिसूचना जारी,18 फरवरी को निकलेगा फॉर्म,फॉर्म भरने की 4 मार्च है आखिरी तारीख
रिपोर्ट-रवि डालमिया
दिल्ली | दिल्ली सरकार की तरफ से नर्सरी एडमिशन की अधिसूचना जारी होने के बाद दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों ने एडमिशन की तैयारी शुरू कर दी है। कोरोना महामारी के मद्देनजर स्कूलों में सुरक्षा के सभी मापदंड अपनाए जा रहे हैं। मायो इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन एसपी जलान ने बताया कि 18 फरवरी से फॉर्म निकल जाएगा. फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 4 मार्च है. 20 मार्च को पहली लिस्ट जारी की जाएगी .25 मार्च को दूसरी लिस्ट आएगी. 31 मार्च तक एडमिशन की पूरी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा स्कूल में
एसपी जलान ने बताया कि स्कूल खुलने के साथ ही कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है स्कूल के गेट पर सैनिटाइजेशन मशीन लगाया गया है. इसके साथ ही बिना मास्क के स्कूल में एंट्री नहीं दी जाती है चेयरमैन ने बताया कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर एडमिशन की ज्यादातर प्रक्रिया ऑनलाइन की जाएगी।
अभिभावक कोरोना प्रोटोकॉल की पूरी तरह से पालन करें
एडमिशन के लिए स्कूल आने वाले अभिभावक कोरोना प्रोटोकॉल की पूरी तरह से पालन करें इसका ध्यान रखा जाएगा. स्कूल में सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की गई है बिना मास्क के एंट्री नहीं है .स्कूल में जगह-जगह निर्देश लगाए गए हैं .सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा .
चेयरमैन ने कहा कि छोटे बच्चों के लिए भी स्कूल खोलने के लिए तैयार है सरकार अगर इजाजत देती है तो करोना प्रोटोकॉल का पूरी तरीके से पालन करते हुए बच्चों को स्कूल में उच्च शिक्षा उपलब्ध कराया जाएगा .जलान ने कहा कि स्कूल आने वाले बच्चों को क्रोना संक्रमण के प्रति जागरूक भी किया जाता है ताकि वह इतिहास बरतें