न्यू नोएडा के लिए प्राधिकरण ने पब्लिक नोटिस जारी कर इसके लिए आपत्ति और सुझाव मांगेगी

अभिषेक ब्याहुत
नोएडा। वेस्ट यूपी में निवेश का केंद्र डीएनजीआईआर (दादरी नोएडा गाजियाबाद इन्वेस्टमेंट रीजन) के लिए प्राधिकरण ने एक कदम और बढ़ा दिया है। एक सप्ताह में पब्लिक नोटिस जारी कर इसके लिए आपत्ति और सुझाव मांगे जाएंगे। इसके लिए एक महीने का समय दिया जाएगा। इसके बाद 15 दिनों में आपत्ति और सुझावों का निपटारा करते हुए बोर्ड में इसे प्रस्तुत किया जाएगा।
फिर शासन को भेजा जाएगा। शासन से अप्रूव होते ही यहां सर्किल बनाए जाएंगे। ताकि अधिसूचित जमीन की निगरानी की जा सके और वित्तीय मॉडल बनाया जाएगा। इसी वित्तीय मॉडल के जरिए न्यू नोएडा में जमीन अधिगृहीत की जाएगी। जिसे निवेश के लिए डेवलप किया जाएगा। प्राधिकरण के एसीईओ मानवेंद्र सिंह ने बताया कि मास्टर प्लान अप्रूव होने के बाद अब आपत्ति मांगी जाएंगी। जिनका निपटारा के बाद ही आगे की प्रक्रिया होगी। डीएनजीआईआर गौतमबुद्ध नगर के 80 गांवों की जमीन अधिग्रहीत कर बसाया जाएगा। प्राधिकरण की 210वीं बोर्ड ने न्यू नोएडा के मास्टर प्लान 2041 को अप्रूव कर दिया है। इसे नोएडा प्राधिकरण और एसपीए (स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्ट) ने बनाया है। डीएनजीआईआर करीब 21 हजार हेक्टेयर (203 वर्ग किमी) में बसाया जाएगा।

Comments are closed.