ऑफिस का ताला तोडक़र कीमती सामान चोरी

पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

नोएडा: थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 29 में स्थित एक ऑफिस का ताला तोडक़र चोर सामान और कीमती फाइलें चोरी कर ले गए। घटना सोमवार रात की है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक सेक्टर 29 में रामपुर फटिलाइजर, खेतान पोली पैकिंग नामक कंपनी का ऑफिस है। ऑफिस के मालिक पवन पांडेय ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी कंपनी का सेक्टर 29 स्थित गंगा शॅपिंग काम्पलेक्स में ऑफिस है। सोमवार रात अज्ञात चोर उनके ऑफिस का ताला तोडक़र कीमती सामान और फाइलें चोरी कर ले गए। मंगलवार सुबह जब वह ऑफिस पहुंचे तो घटना का पता चला। चोर ऑफिस का पंखा और एल्मुनियम का चौखट भी चोरी कर ले गए। पीडित की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Comments are closed.