मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर विजय रुपाणी ने मोदी सरकार के 9 सालों की उपलब्धियों को रखा
रिपोर्ट: रवि डालमिया
मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर के साथ जागृति एनक्लेव स्थित संसद कार्यलय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार के 9 सालों की उपलब्धियों को रखा , इसके साथ ही अपने 4 साल के कार्यो का लेखा जोखा पेश किया . इस दौरान बीजेपी दिल्ली प्रदेश सह प्रभारी अलका गुर्जर , महामंत्री दिनेश प्रताप सिंह के साथ ही शाहदरा जिला बीजेपी अध्यक्ष लता गुप्ता और मयूर विहार जिला बीजेपी विनोद बछेती मौजूद रहें .
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि विजय रुपाणी ने कहा कि मोदी सरकार का 9 साल बेमिशाल रहा है . 2014 में जब से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की बागड़ोर संभाली है देश विकाश को तरफ अग्रसर है . यूपीए सरकार के वक़्त से देश में निराशा और हताशा थी , यूपीए सरकार को पैरालाइसिस सरकार कहा जाता था .
विजय रुपाणी ने कहा कि जब से मोदी सरकार बनी है काफी परिवर्तन हुआ है , मोदी सरकार के 9 सालों में एक भी घोटाला सामने नहीं आया है .मोदी सरकार ने ईमानदारी से काम कर रही हैं.अयोध्या में राममंदिर बन रहा है , कश्मीर में आर्टिकल 370 धारा हटाया गया , कांग्रेस ने देश के संसाधन पर अल्पसंख्यक पर पहला हक़ बताया था लेकिन पीएम मोदी ने देश के संसाधन को गरीबों को समर्पित किया ,
करोड़ो लोगों का जन धन योजना के तहत खाता खुलवाया गया, लाभार्थियों को बैंक से जोड़ा गया , अब योजना का लाभ सीधे अकाउंट में चला जाता है . स्वच्छ भारत की शुरुआत की गई .स्वच्छ भारत के तहत 12 करोड़ से ज्यादा शौचालय बनाए गए है .कोरोना काल से 80 करोड़ लोगों को फ्री अनाज मिल रहा है ,पीएम आवास योजना से 3.50 करोड़ जरूरतमंदो को प्रत्येक साल आवास बनाया जाता है . कोरोना के वक़्त 225 करोड़ वैक्सीन लोगों को फ्री में दी है
आयुष्मान भारत के तहत गरीबो का इलाज सुनिश्चित किया गया . उज्ज्वला योजना के तहत 10 करोड़ से ज्यादा कनेक्शन दिया गया, आत्मनिर्भर भारत , डिजिटल भारत , स्टार्टअप इंडिया को बढ़ावा दिया गया , स्किल डेवलपमेंट के लिए काम किया , आतंकवाद के खिलाफ ज़रो टॉलरेंस नीति अपनाई गई 9 सालों में देश में कोई आतंकी हमला नहीं हुआ , मुंह तोड़ जवाब देते हुए सर्जिकल स्ट्राइक की गई .विदेशों में भी भारत की मान बढ़ी है , आज भारत जी 20 का अगुवानी कर हैं.
इस मौके पर गौतम गंभीर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वी दिल्ली लोगों के लिए कई विकाश कार्य किए है , पूर्वी दिल्ली के गाज़ीपुर लैंडफिल साइट की ऊँचाई को कम करने का काम किया जा रहा है , सहारनपुर एक्सप्रेस वे बनाई जा रही है , कड़कड़डूमा में ट्रांजिट हब बनाई जा रही है . प्रगति मैदान टनल बनाई गई है . दिल्ली के 70 लाख लोगों को मुफ्त रासन मिल रहा है . कोरोना काल में जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपना शीश महल बनवा रहे थे उस वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के लोगों के किये दवा , ऑक्सीजन और वैक्सीन की व्यवस्था करवाई थी .
गौतम गंभीर मैं अपने 4 साल के कार्यकाल की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि उन्होंने क्षेत्र के लोगों के लिए जन रसोई खुलवाया, जिसमें रोजाना 5000 से भी ज्यादा लोगों को ₹1 प्रति प्लेट खाना खिलाया जाता है लोगों के लिए . यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट ग्राउंड बनाया गया , लाइब्रेरी बनाई गई
Comments are closed.