ऑनलाइन ओरिएंटेशन कार्यक्रम में अभिभावकों से शिक्षा को लेकर हुई चर्चा
अभिभावकों को एलकेजी सहित विभिन्न रुचिकर गतिविधियों और कार्य प्रणाली से अवगत कराया गया।
अभिषेक ब्याहुत
नोएडा: डीएवी पब्लिक स्कूल ने शनिवार को ऑनलाइन ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूल की तरफ से अभिभावकों को एलकेजी सहित विभिन्न रुचिकर गतिविधियों और कार्य प्रणाली से अवगत कराया गया।
कार्यक्रम का प्रारंभ गायत्री मंत्र द्वारा किया गया। नर्सरी अध्यापिकाओं द्वारा अभिभावकों का स्वागत किया गया। पीपीटी द्वारा विद्यालय के नर्सरी विंग की आधुनिक संरचना ,पिछले सत्र की विभिन्न ऑनलाइन गतिविधियों एवं विशेष आयोजनों को दर्शाया गया। रोचक कठपुतली एवं विभिन्न शिक्षण विधियों को भी दिखाया गया। नन्हीं छात्राओं द्वारा रंगारंग नृत्य प्रस्तुति की गई। पिछले सत्र के कुछ अभिभावकों ने भी ऑनलाइन कक्षाओं एवं विद्यालय के विषय में अपनी प्रतिक्रिया दी। इस दौरान प्रधानाचार्या आईपी भाटिया ने अभिभावकों को कोरोना काल में चुनौती पूर्ण सत्र के बारे में बताया कि किस प्रकार ऑनलाइन शिक्षण के द्वारा बच्चों को रुचिकर ढंग से खेल-खेल में मनोरंजक ढंग से पढ़ाया गया ताकि उनका शिक्षा के साथ -साथ शारीरिक विकास हो सके 7 छात्रो का सर्वांगीण विकास हमारा ध्येय रहा।
Comments are closed.