ऑटो सवार सरकारी स्कूल की अध्यापिका से मोबाइल लूटा
अभिषेक ब्याहुत
नोएडा। थाना बिसरख क्षेत्र में बाइक पर सवार दो बदमाशों ने ऑटो सवार सरकारी स्कूल की अध्यापिका से मोबाइल लूट लिया और भाग गए। पीडि़ता ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। ऑटो चालक पर लुटेरों से मिलीभगत का आरोप है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सरीन फॉर्म सोसाइटी में ललिता पालीवाल परिवार के साथ रहती हैं। वह नोएडा फेज-2 स्थित प्राथमिक विद्यालय में अध्यापिका हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह सोमवार शाम विद्यालय से ऑटो में सवार होकर अपने घर लौट रही थीं। ग्रेनो वेस्ट में स्टेलर जीवन सोसाइटी के समीप स्पोट्र्स बाइक सवार दो बदमाशों ने ऑटो के बराबर में बाइक लगाकर उनसे मोबाइल लूट लिया। पीडि़ता ने विरोध किया तो लुटेरों ने उनका हाथ झटक दिया और भाग गए। पीडि़ता का आरोप है कि उन्हें शक है कि चालक की मिलीभगत से लुटेरों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। थाना प्रभारी अनिल कुमार राजपूत का कहना है कि लुटेरों की तलाश की जा रही है। वहीं, ऑटो चालक की भूमिका की भी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.