पांच देशों के करीब एक हजार से अधिक उद्यमी लेंगे स्टार्टअप स्फेयर में भाग
-आर्थिक विकास के साथ रोजगार के अवसर उत्पन्न करने का होगा उद्देश्य
अभिषेक ब्याहुत
नोएडा:सेक्टर 62 स्थित भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान (आईसीएआई) भारत सरकार की प्रमुख पहल स्टार्टअप इंडिया के तहत स्टार्टअप स्फेयर का आयोजन करने जा रहा हैं। दो दिन चलने वाले इस इनोवेशन उत्सव में भारत समेत दुनियाभर के पांच देशों के करीब एक हजार से अधिक उद्यमी प्रतिभाग करेंगे। स्टार्टअप स्फेयर का उद्देश्य देश के आर्थिक विकास के साथ-साथ बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर उत्पन्न करना है।
संस्थान के उप निदेशक डॉ. संबित मिश्रा ने बताया कि स्टार्टअप इंडिया के तहत यह कार्यक्रम 27 व 28 जून को मुंबई के जियो वल्र्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जाना है। दावा है कि इससे देश में स्टार्टअप्स और नए विचारों के लिए एक मजबूत पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करना है। स्टार्टअप एक इकाई है, जो प्रौद्योगिकी या बौद्धिक सम्पदा से प्रेरित नए उत्पादों या सेवाओं के नवाचार, विकास, प्रविस्तारण या व्यवसायीकरण की दिशा में काम करती है। दिलचस्प बात यह है कि स्टार्टअप स्फेयर में इजराइल, वियतनाम, एस्टोनिया, आस्ट्रेलिया के उद्यमी भी पहुंचेंगे। वहीं देश से नोएडा के अलावा बैंगलुरू, हैदराबाद, मुंबई, गुरुग्राम, फरीदाबाद समेत अन्य शहरों के उद्यमी जुटेंगे।
Comments are closed.