पाक आतंकी ने दिल्ली को 15 साल से बनाया था अपना ठिकाना, जानें अशरफ के बारे में 5 बड़ी बातें

पिछले 15 साल से ये आतंकी दिल्ली में रह रहा था और अपने पाकिस्तानी आकाओं के लगातार संपर्क में था

मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लक्ष्मी नगर से एक पाकिस्तानी आतंकी को गिरफ्तार किया गया है. इसकी गिरफ्तारी पर एक नया खुलासा हुआ है. सूत्रों के अनुसार, पिछले 15 साल से ये आतंकी दिल्ली में रह रहा था और अपने पाकिस्तानी आकाओं के लगातार संपर्क में था. आतंकी अशरफ उर्फ नूरी यहां से पाकिस्तान आकाओं को जानकारी भेज रहा था. पाकिस्तानी आतंकी के बारे में पांच बड़ी बातें-

1.सूत्रों के मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तानी आतंकी अशरफ ने दिल्ली में ही शादी की थी. लेकिन, पत्नी उसके साथ नहीं रहती है. सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ में वह कई जानकारियां छिपा रहा है. पुलिस अशरफ को आज कोर्ट में पेश करेगी.

2.दिल्ली पुलिस के अनुसार, पकड़ा गया आतंकी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. इसके पास से हथियार तथा गोला बारूद भी बरामद किए गए हैं. एके-47 राइफल के साथ एक अतिरिक्त मैगजीन, 60 राउंड, एक हथगोला, 50 राउंड और 2 अत्याधुनिक पिस्टल भी पाकिस्तान के इस आतंकी के पास से बरामद हुई हैं. कहा जा रहा है कि रात साढ़े 9 बजे आतंकी को गिरफ्तार किया गया था.

3.पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) प्रमोद सिंह कुशवाहा ने बताया कि फर्जी दस्तावेजों के जरिये पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के रहने वाले मोहम्मद अशरफ उर्फ अली ने भारतीय पहचान पत्र हासिल किया. भारतीय नागरिक के तौर पर वह दिल्ली में रह रहा था.

4.पुलिस के अनुसार, गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, विस्फोटक अधिनियम और शस्त्र अधिनियम के प्रावधानों के तहत अशरफ को गिरफ्तार किया गया है.

5.पुलिस पूछताछ में अब तक यह पता चला है कि नूरी उर्फ अशरफ नाम का यह आतंकी पाकिस्तानी आतंकी स्लीपर सेल का दिल्ली में हेड भी है.

Comments are closed.