पाक पीएम से पहले भी कई नेता कर चुके भारतीय कूटनीति की तारीफ : हर्षवर्धन श्रृंगला
-भारत की स्वतंत्र विदेश नीति के लिए पाकिस्तानी सराहना के एक दिन बाद विदेश सचिव ने कहा कि भारत को उसकी विदेश नीति के लिए दुनिया भर से मिलती रही है प्रशंसा
नई दिल्ली। भारतीय कूटनीति की सराहना करने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान आजकल सुर्खियों में बने हुए हैं। इमरान ने जिस तरह से भारतीय कूटनीति की तारीफ की है उसकी चर्चा पाकिस्तान से लेकर भारत तक में हो रही है। इस बारे में जब विदेश सचिव हर्ष श्रृंगला से पूछा गया तो उन्होंने खास अंदाज में कहा कि, यह कहना गलत होगा कि सिर्फ एक ही विदेशी नेता भारतीय कूटनीति की सफलता की तारीफ कर रहा है। उन्होंने ये भी कहा कि हमारी सफलता हमारी कहानी खुद कह रही है।
उधर, पाकिस्तान के मीडिया में भी इमरान खान के बयान को जबरदस्त तवज्जो मिली है। 24 घंटे बाद भी वहां के न्यूज चैनलों में भारतीय कूटनीति की ही समीक्षा हो रही है। गौरतलब है कि पीएम इमरान खान ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि वह भारत की स्वतंत्र विदेश नीति को सलाम करना चाहते हैं जो अपने आवाम के हितों को देख कर बनती है। उन्होंने भारत के पीएम नरेन्द्र मोदी के क्वाड (अमेरिका, भारत, आस्ट्रेलिया व जापान के संगठन) की बैठक में शामिल होने और रूस से तेल खरीदने के फैसले का खास तौर पर जिक्र किया था।
विदेश सचिव श्रृंगला से इस पर प्रतिक्रिया पूछी गई तो उनका जवाब था कि, यह कहना गलत होगा कि सिर्फ एक व्यक्ति तारीफ (भारत की कूटनीति का) कर रहा है। हमने पहले भी कई वैश्विक नेताओं जिनमें प्रधानमंत्री भी हैं से अपनी विदेश नीति की प्रशंसा सुनी है। मुझे लगता है कि हमारा रिकार्ड हमारी कहानी स्वयं कहता है।
अगर पीएम इमरान खान से मिली इस प्रशंसा से पहले की बात देखें तो हाल ही में काप-26 की बैठक में भारत की तरफ से पर्यावरण सुरक्षा को लेकर उठाए गए कदमों के साथ कोरोना महामारी के दौरान दूसरे देशों को दी गई भारतीय मदद की भी वैश्विक स्तर पर काफी तारीफ हुई है। भारत की तरफ से दूसरे देशों को वैक्सीन प्रदान करने के फैसले की राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी तारीफ की थी।
Comments are closed.