दादरी में मिली बुलंदशहर के दो युवकों की लाश
पांच दिन पहले शादी समारोह में आए थे दोनों, हत्या की आशंका
ग्रेटर नोएडा। दादरी थाना क्षेत्र के जारचा रोड स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के पास स्थित नाले में पांच दिनों से लापता दो युवकों के शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों के कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृत युवकों के परिजनों ने दोनों की हत्या की आशंका जताई है।
जानकारी के मुताबिक बुलंदशहर के नया गांव के धमेड़ा अड्डा निवासी अरुण पुत्र सूरजभान और विशाल पुत्र मुकेश 21 अप्रैल को दादरी क्षेत्र के शाहपुर गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे। बताया जाता है कि उनके साथ एक और युवक भी था। शादी में शामिल होने के बाद दोनों युवक अपने घर नहीं पहुंचे। इस बीच, उनका एक साथी घायल अवस्था में घर पहुंचा और जानकारी दी कि बुलंदशहर लौटते समय वह स्पीड ब्रेकर पर गिर गया, लेकिन अरुण और विशाल बिना रुके चले गए। उसके बाद परिजनों ने दादरी थाने में दोनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
दादरी पुलिस दोनों युवकों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर तलाश कर ही रही थी, कि शुक्रवार की सुबह जारचा रोड स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के पास स्थित नाले में दोनों युवकों की लाश मिल गई। नाले में लाश मिलने की सूचना पर काफी लोग जमा हो गए। इस बात की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों की शवों की पहचान गुमशुदा अरुण और विशाल के रूप में की है। नाले के पास ही उनकी बाइक भी बरामद हुई है। मौके पर पहुंचे युवकों के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।