अपने पति से अधिक मेरा नाम लेती हैं प्रियंका : ईरानी
पांच साल पहले तक मेरा नाम नहीं जानती थीं कांग्रेस महासचिव
अमेठी। लोकसभा चुनाव के 5वें चरण में 7 राज्यों के 51 सीटों पर सोमवार को मतदान हो रहा है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री और अमेठी से बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर तीखा हमला बोला है। प्रियंका गांधी के चुनावी प्रचार पर तंज कसते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि पांच साल पहले तक वह मेरा नाम तक नहीं जानती थीं, मगर अब अच्छे से जान गई हैं, यह मेरी उपलब्धि है। अब वह अपने पति का नाम कम और मेरा नाम ज्यादा लेती हैं।
इसके अलावा स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर भी तंज कसते हुए कहा कि अमेठी में एक व्यक्ति की मौत सिर्फ इसलिए हो गई, क्योंकि उसे अस्पताल में इलाज से वंचित कर दिया गया था। उस व्यक्ति के पास आयुष्मान भारत का कार्ड था। अस्पताल के ट्रस्टी राहुल गांधी हैं। इस परिवार को अपनी राजनीति प्यारी है। बता दें कि अमेठी से स्मृति ईरानी और राहुल गांधी आमने-सामने हैं।
गौरतलब है कि पांचवें चरण के चुनाव पर सबकी निगाहें इसलिए टिकी हैं, क्योंकि इसमें राजनाथ सिंह, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, साध्वी निरंजन ज्योति, स्मृति ईरानी, जितिन प्रसाद, निर्मल खत्री और ब्रजभूषण शरण सिंह जैसे दिग्गजों का सियासी भविष्य इस चरण में तय होगा।