Pathan Digital Rights: यहां जाने किस OTT प्लेटफार्म ने कितने करोड़ में खरीदा पठान का डिजिटल राइट्स
Film Pathan Digital Rights
एक लंबे अरसे बाद शाहरुख खान Film Pathan से बॉलीवुड में अपनी वापसी कर रहे हैं. इस फिल्म से दर्शकों की बहुत सारी उम्मीदें जुड़ी हुई है. गौरतलब है कि फिल्म पठान साल 2023 में रिलीज होगी. फिलहाल फिल्म की शूटिंग तो पूरी हो चुकी है लेकिन बाकी चीजों पर काम किया जा रहा है. रिलीज के साल भर पहले से ही यह फिल्म काफी चर्चा का विषय बनी हुई है और ऐसे में जाना बात सच है कि किस ओटीटी प्लेटफॉर्म ने इस फिल्म को कितने करोड़ में खरीदा.
करोड़ो में बिके Pathan क़े डिजिटल राइट्स
काफी समय बाद शाहरुख खान फिल्म Pathan से अपनी वापसी कर रहे हैं. इतिहास गवाह है जब जब शाहरुख खान ने दीपिका पादुकोण के साथ स्क्रीन शेयर किया है वह फिल्म बहुत ही ब्लॉकबस्टर साबित हुई है. Pathan के साथ अब तीसरी बार शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्क्रीन शेयर करेंगे. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पठान के डिजिटल राइट्स के लिए मेकर्स को मोटी रकम मिली है. खबरों के मुताबिक, फिल्म निर्माताओं ने पठान के राइट्स की डील ओटीटी प्लेटफार्म अमेजन प्राइम के साथ तकरीबन 200 करोड़ से ज्यादा में की है. हालांकि अभी निर्माताओं या शाहरुख खान की तरफ से इस बारे में कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
कई सितारे आएंगे नजर
बात करें ‘पठान’ की तो इसमें शाहरुख का लुक इसमें बेहद ही दमदार होने वाला है. उनके और दीपिका के अलावा भी फिल्म में कई मंझे हुए कलाकार दिखाई देने वाले हैं. फिल्म में दिग्गज अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया, आशुतोष राणा, जॉन अब्राहम और सलमान खान भी नजर आने वाले हैं.
रिपोर्ट की मानें तो शाहरुख खान के पास अभी कई और प्रोजेक्ट्स है जिनमें से राजकुमार हीरानी की फिल्म डंकी और ऐटली कुमार की लायन शामिल हैं.
Comments are closed.