पीजी और हॉस्टल में लैपटॉप आदि सामान चोरी करने वाले चार चोर गिरफ्तार
पीजी और हॉस्टल में लैपटॉप आदि सामान चोरी करने वाले चार चोर गिरफ्तार
अभिषेक ब्याहुत/ अमर सैनी
नोएडा। थाना बीटा 2 पुलिस ने पीजी और हॉस्टल में लैपटॉप आदि सामान चोरी करने वाले चार चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से अलग-अलग स्थानों से चोरी किए गए लैपटॉप बरामद किए हैं। इसके अलावा 11 कीबोर्ड, 12 डिस्प्ले, 8 चार्जर और 2 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
पुलिस जांच में पता चला है कि यह लोग ग्रेटर नोएडा में स्थित पीजी और होटल में घुसकर लैपटॉप चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। यह लोग छात्र बनकर पीजी में घुसते थे और आसानी से चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। मेरठ निवासी सिराज, हरिद्वार निवासी राहिल, बिजनौर निवासी वजाहत और शाहआलम के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपी पीजी और हॉस्टल में घुसकर लैपटॉप और मोबाइल फोन चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे सुबह के समय में पीजी व हॉस्टल में घुसकर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे। सुबह के समय पीजी और हास्टल में रहने वाले लडक़ों का उन पर ध्यान भी नहीं जाता था। इनको अपना साथी ही समझा करते थे, उसी दौरान यह कमरों में घुसकर लैपटॉप उठाकर वहां से फरार हो जाया करते थे। इसी तरह से यह मोबाइल चोरी की वारदातों को भी अंजाम देते थे।
Comments are closed.