फैक्टरी में काम करते समय कर्मचारी की मौत
अभिषेक ब्याहुत
नोएडा। सूरजपुर औद्योगिक क्षेत्र साइट बी स्थित एक फैक्टरी में काम करते समय कर्मचारी की सोमवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
सूरजपुर कोतवाली प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि 45 वर्षीय उपेंद्र साइड बी स्थित एक फैक्टरी में काम करता था। सोमवार की रात उपेंद्र फैक्टरी में काम कर रहा था। अचानक वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। कंपनी के जनरल मैनेजर द्वारा उपेंद्र को ग्रेटर नोएडा के यथार्थ अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूरजपुर कोतवाली प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
Comments are closed.