फैक्ट्री से लाखों रुपए के तांबे और एलुमिनियम के बिजली के तार चोरी
फैक्ट्री से लाखों रुपए के तांबे और एलुमिनियम के बिजली के तार चोरी
अभिषेक ब्याहुत
नोएडा:सेक्टर-80 स्थित फैक्ट्री से बदमाश लाखों रुपए के तांबे और एलुमिनियम के बिजली के तार चोरी करके ले गए। पीडि़त की शिकायत पर थाना फेस 2 पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीडि़त तपन शर्मा ने शिकायत दी है कि उनकी सेक्टर-80 के सी ब्लॉक में फैक्ट्री है। बीते दिनों जब रात में फैक्ट्री में कोई नहीं था, उसी दौरान बदमाश अंदर रखा लाखों रुपए का तार चोरी कर ले गए। जब वह कंपनी पहुंचे तो उन्हें चोरी का पता चला। उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान फैक्ट्री की सीसीटीवी फुटेज कुछ बदमाश कैद मिले हैं। पुलिस ने फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
Comments are closed.