फर्जी पते पर कंपनी रजिस्टर्ड कराकर हड़पे 30 लैपटॉप
अभिषेक ब्याहुत
नोएडा।जालसाजों ने फर्जी पते पर कंपनी रजिस्टर्ड कराकर एक व्यक्ति से किराए पर लिए 30 लैपटॉप हड़प लिए। पीड़ित ने कंपनी के डायरेक्टर सहित 3 लोगों के खिलाफ थाना बिसरख में मुकदमा दर्ज कराया है।
सांई उपवंत सोसाइटी पुराना हैबतपुर निवासी सुमित ने दर्ज रिपोर्ट बताया कि वह किराए पर लैपटॉप देने का कार्य करता है। कुछ समय पूर्व उसे राहुल तंवर नामक व्यक्ति ने लैपटॉप किराए पर लेने के लिए संपर्क किया। राहुल तंवर ने बताया कि उसकी लीफ ब्रदर्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से कंपनी है, जो वेस्ट राजीवनगर सेक्टर-12 गुरुग्राम में कार्यरत है। सुमित के मुताबिक राहुल तंवर ने उसे अपने कार्यालय के लिए किराए पर 30 लैपटॉप लिए और लिखित में अनुबंध किया। कुछ समय बीतने के बाद उसने जब किराए के लिए राहुल तंवर से संपर्क करने का प्रयास किया, तो उसका मोबाइल फोन स्विच ऑफ मिला। इसके बाद वह राहुल तंवर द्वारा बताए गए कंपनी के कार्यालय पर पहुंचा, तो पता चला कि वहां उस नाम की कोई कंपनी नहीं है।उसके बाद उसने थाना बिसरख में मुकदमा दर्ज करने का प्रयास किया, लेकिन उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। सुमित ने न्यायालय में वाद दायर कर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई। इसके बाद कोर्ट के निर्देश पर थाना बिसरख में राहुल तंवर, अचल वर्मा और वी आकाश वर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी से लैपटॉप हड़पने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।
Comments are closed.