फ्लैट बेचने के नाम पर 47 लाख रुपये हड़पे
अभिषेक ब्याहुत
नोएडा। फ्लैट बेचने के नाम पर 47 लाख रुपये हड़पने के मामले में दो नामजद और कई अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में सेक्टर-126 थाने में केस दर्ज हुआ है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
कानपुर के काकादेव निवासी राम प्रकाश गुप्ता ने बताया कि रॉयल होम टाउन प्लानर्स प्राइवेट लिमिटेड के अधिकृत अजय चुग हैं और फर्म स्वामी हनी कात्याल हैं। पीड़ित ने 2014 में फर्म द्वारा बनाई जा रही इमारत में सात फ्लैट बुक किए। उस समय फ्लैट निर्माणाधीन थे, जिनका सौदा मालिक हनी कात्याल से किया। शिकायतकर्ता ने 47 लाख रुपये कई बार में दिए। बाकी की रकम के लिए एक अनुबंध पत्र भी तैयार किया गया। अनुबंध पत्र के मुताबिक जो दावा किया गया, उसमें आगामी 42 माह के भीतर बिल्डिंग में लिफ्ट, क्लब, स्वीमिंग पूल, कम्युनिटी सेंटर, जिम बनाए जाने की बात कही गई। बताया गया कि सारा काम पूरा होने के बाद बैनामा होगा। करार होने के नौ साल बाद भी जब कंपनी ने काम पूरा नहीं किया तो शिकायतकर्ता ने इसको लेकर आपत्ति जताई। इस पर आरोपियों ने रकम वापस न करने की धमकी दी। आरोप यह भी है कि आरोपी पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। कई बार प्रयास करने के बाद जब रकम नहीं मिली तो पीड़ित ने पुलिस की शरण ली। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Comments are closed.