अभिषेक ब्याहुत/ अमर सैनी
नोएडा। थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के सेक्टर-62 की ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी के एक घर में बुधवार सुबह धूपबत्ती से आग लग गई। फ्लैट से धुआं उठता देखकर पड़ोसियों ने घर के मालिक और दमकल विभाग को इसकी सूचना दी। दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि सेक्टर-62 के लावण्या अपार्टमेंट के भूतल स्थित मकान में सुबह करीब साढ़े नौ बजे आग लग गई, जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ। आग लगने की सूचना पर फायर बिग्रेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची थी, जिन्होंने आग पर काबू पाया। घटना के समय मकान बाहर से बंद था। घर के अंदर सुबह पूजा के लिए जलाई गई धूपबत्ती की वजह से आग लगी थी। आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
Comments are closed.