पॉड टैक्सी परियोजना को लेकर सात जून को होगी बैठक
पॉड टैक्सी परियोजना को लेकर सात जून को होगी बैठक
अभिषेक ब्याहुत
नोएडा:जेवर एयरपोर्ट और फिल्म सिटी के बीच प्रस्तावित पॉड टैक्सी परियोजना को लेकर अब सात जून को लखनऊ में बैठक होगी। पहले यह बैठक सोमवार को होनी थी।
यमुना प्राधिकरण (यीडा) ने फिल्म सिटी और जेवर एयरपोर्ट के बीच पॉड टैक्सी चलाने की योजना बनाई है। इसकी डीपीआर केंद्र सरकार की कंपनी इंडियन पोर्ट रेल एंड रोपवे कॉरपोरेशन लिमिटेड ने बनाई है। डीपीआर पर निविदा मूल्यांकन समिति ने कहा था कि जिन देशों में पॉड टैक्सी चल रही है, वहां का अध्ययन कराया जाए। यह रिपोर्ट भी आ चुकी है। अब इसको लेकर बैठक होगी।
Comments are closed.