मोबाइल स्नैचिंग मामले में पुलिस ने डिलीवरी ब्वॉय और रैपीडो बाइक टैक्सी के ड्राइवर को किया गिरफ्तार

मोबाइल स्नैचिंग मामले में पुलिस ने डिलीवरी ब्वॉय और रैपीडो बाइक टैक्सी के ड्राइवर को किया गिरफ्तार

मोबाइल स्नैचिंग मामले में पुलिस ने डिलीवरी ब्वॉय और रैपीडो बाइक टैक्सी के ड्राइवर को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट: रवि डालमिया

पूर्वी दिल्ली की पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस ने अमेजॉन कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय और रैपीडो बाइक टैक्सी के एक ड्राइवर को गिरफ्तार किया है . आरोप है कि दोनों गैंग बनाकर मोबाइल स्नैचिंग वारदात को अंजाम दे रहें थे , एक महिला के साथ हुई मोबाइल स्नैचिंग की वारदात की जांच कर रही पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस की टीम में इन दोनों तक पहुच गई और इन्हें गिरफ्तार कर लिया

डीसीपी अमृता गुगुलोथ ने बताया कि शनिवार दोपहर माही ही नाम की एक महिला ने अपनी शिकायत में कहा था कि वह ईडीएम मॉल के पास टाटा मोटर्स के पास जा रही थी तभी बाइक सवार बदमाशों ने उसका मोबाइल छीन लिया इस संबंध में मामला दर्ज किया गया था। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई और पाया गया कि अपराध करने के लिए एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल नंबर डीएल-8एससीडब्ल्यू-1447 का इस्तेमाल किया गया था . बाइक के रेजिस्ट्रेशन नम्बत के आधार पर पुलिस ने आरोपी आमिर को उसके शाहदरा स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया और आरोपी आमिर के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और 730 रुपये कैश बरामद हुआ .

पूछताछ के दौरान आरोपी आमिर ने बताया कि उसने अपने सहयोगी भूपेंद्र के साथ मिलकर मोबाइल स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया था जिसके बाद पुलिस ने सीलमपुर इलाके स्थित उसके घर से भूपेंद्र को भी गिरफ्तार कर लिया.आरोपी भूपेंद्र के कब्जे से 620 रुपये नकद भी बरामद किए गए.

पूछताछ के दौरान उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने छीने गए मोबाइल फोन को 2500 रुपये की कीमत पर एक युवक को बेच दिया है .आरोपी आमिर 9वीं कक्षा तक पढ़ाई की है और अमेजन कंपनी में डिलीवरी बॉय के तौर पर काम करता हैं।भूपेंद्र ने 11 वीं कक्षा तक पढ़ाई की है और रैपिडो में काम करते हैं .आरोपी आमिर के खिलाफ पहले से भी अपराधिक मामले दर्ज है जबकि भूपेंद्र का कोई अपराध के रेकॉर्ड नहीं मिला है .

Comments are closed.