हेल्थ केयर कंपनी के स्टाफ से 5.50 लाख की लूट के मामले में शामिल चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
हेल्थ केयर कंपनी के स्टाफ से 5.50 लाख की लूट के मामले में शामिल चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रिपोर्ट: रवि डालमिया
पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया में हेल्थ केयर कंपनी के स्टाफ से तकरीबन 5.50 लाख की लूट के मामले में शामिल चार आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है . गिरफ्तार लुटेरों में से एक कंपनी का स्टाफ है जिसने पूरे लूट साजिश रची थी.डीसीपी अमृता गूगलोथ उसने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान विकास शाह और राज वर्मा के तौर पर हुई है दोनों पूर्वी दिल्ली के मधु विहार का रहने वाला है जबकि नाबालिक आरोपियों की उम्र 16 और 17 साल है.
डीसीपी ने बताया कि शुक्रवार को पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया स्थित छाबड़ा हेल्थ केयर सॉल्यूशन बेस्ट कंपनी का स्टाफ अमरजीत सिंह अपने सहयोगी कमलेश कुमार के साथ कंपनी का 555590 रुपया स्कूटी से लेकर आईपी एक्सटेंशन स्थित इंडसइंड बैंक जमा करने जा रहा था जैसे ही वह पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया के हसनपुर गांव के पास वाले गेट पर पहुंचा तभी तकरीबन 16 साल के एक लड़के ने उसकी स्कूटी में धक्का दे दिय, अमरजीत और कमलेश स्कूटी से नीचे गिर पड़ा इसी दौरान स्कूटी सवार दो युवक वहां पहुंचा उन्होंने अमरजीत को चाकू दिखाकर रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए.
इस दौरान वहां मौजूद पब्लिक ने स्कूटी में धक्का मारने वाले लड़के को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.पूछताछ में पकड़े गए लड़के ने बताया कि कंपनी में काम करने वाले राज वर्मा ने इस पूरे लूटपाट की साजिश रची थी राज वर्मा ने पैसा बैंक मैं जमा किए जाने की जानकारी विकास शाह को दी और विकास साहनी 17 साल के साथी के साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया.
फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस की एक टीम का गठन किया , इस टीम ने विकास शाह और राज वर्मा को गिरफ्तार कर लिया साथ ही दूसरे नाबालिक को भी हिरासत में ले लिया इनके पास से 441290 के रुपए बरामद हो गया है . इसके साथ ही वारदात में इस्तेमाल स्कूटी और चाकू भी बरामद कर लिया गया है.
Comments are closed.