बुलंदशहर में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, 25 हजार के इनामी बदमाश को लगी गोली

बुलंदशहर में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, 25 हजार के इनामी बदमाश को लगी गोली

बुलंदशहर में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, 25 हजार के इनामी बदमाश को लगी गोली

रिपोर्ट: अवनीश त्यागी

बुलंदशहर के थाना छतरी क्षेत्र में बीती रात पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। हुई मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश की टांग में गोली लग गई। जबकि उसके अन्य साथी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया। गोली लगने से घायल हुए बदमाश को पुलिस ने उपचार के लिए सीएचसी भर्ती कराया।

अनूपशहर सर्किल क्षेत्राधिकारी सीओ अन्विता उपाध्याय ने बताया कि चेकिंग के दौरान थाना छतारी पुलिस को पहासू रोड स्थित एक बाग में बदमाशों की सूचना मिली। सूचना मिली कि बदमाशों का गिरोह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए योजना बना रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों को ललकारा । बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायर झोक दिया।

पुलिस की जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश की टांग में गोली लगने से वह घायल होकर गिर गया। जबकि अन्य बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए । घायल अवस्था में मिले बदमाश की पहचान 25 हजार के इनामी लटूरी बंजारे के रूप में हुई। सीओ अन्विता उपाध्याय ने बताया कि लटूरी बंजारा अपने साथियों के साथ किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहा था। गैंग के अन्य बदमाशों की पहचान कर ली गई है। उनको भी जल्दी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Comments are closed.