पुलिस ने मुठभेड़ लुटेरे के पैर में लगी गोली

आरोपी के पास एक बाइक, तमंचा कारतूस और विभिन्न जगहों से लूटे हुए दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं

अभिषेक ब्याहुत 

नोएडा: थाना रबूपुरा पुलिस ने सोमवार रात मुठभेड़ के दौरान लुटेरे को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली उसके पैर में लगी है। पुलिस ने घायल लुटेरे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। आरोपी के पास एक बाइक, तमंचा कारतूस और विभिन्न जगहों से लूटे हुए दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।
ग्रेटर नोएडा डीसीपी अमित कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार देर रात को थाना रबूपुरा पुलिस मिर्जापुर कट के पास चेकिंग कर रही थी। तभी बाइक सवार एक युवक आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने जब उसे रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी की तो आरोपी ने गोली चला दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान आमिर उर्फ  अमन निवासी मयूर विहार दिल्ली के रूप में हुई है। यह बदमाश इससे पूर्व भी लूटपाट के मामले में कई बार जेल जा चुका है। इसके खिलाफ  गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई हुई है।

Comments are closed.