हापुड़ में पुलिस ने वकीलों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा - लाठीचार्ज में 10 अधिवक्ता और 5 पुलिसकर्मी घायल

हापुड़ में पुलिस ने वकीलों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा – लाठीचार्ज में 10 अधिवक्ता और 5 पुलिसकर्मी घायल

हापुड़ में पुलिस ने वकीलों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा – लाठीचार्ज में 10 अधिवक्ता और 5 पुलिसकर्मी घायल

रिपोर्ट: अवनीश त्यागी

हापुड़ पुलिस द्वारा महिला अधिवक्ता के खिलाफ मुकदमा लिखे जाने के विरोध में घोषित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को वकीलों ने धरना प्रदर्शन किया । हापुड़ बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कोर्ट के बाहर प्रदर्शन कर तहसील चौराहे पर जाम लगा दिया। अधिवक्ता द्वारा धरना दर्शन के चलते मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई।
वकीलों के प्रदर्शन और जाम की सूचना पर पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंची गयी। जाम खुलवाने को लेकर वकीलों और पुलिस में झड़प हो गयी। इसी बीच पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। हुए लाठी चार्ज और मारपीट में कई पुलिसकर्मी और वकील घायल हो गए। घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराकर उनका उपचार कराया जा रहा है।

Comments are closed.