पूरा विश्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लोहा मान रहा है- सतेन्द्र सिशोदिया

अभिषेक ब्याहुत

नोएडा।भाजपा के पश्चिमी क्षेत्र के अध्यक्ष सतेन्द्र सिशोदिया ने कहा कि आज पूरा विश्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लोहा मान रहा है। मोदी के नेतृत्व में जी 20 के आयोजन ने नया इतिहास लिखा रहा है। देश का गौरव बढ़ाने का काम जनता के सहयोग से ही संभव हुआ है।
सिशोदिया रविवार को सेक्टर इकोटेक-1 के डाढ़ा फार्म हाउस में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। कार्यक्रम में भाजपा नेता एडवोकेट नरेन्द्र भाटी डाढ़ा ने क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सिशोदिया, सांसद डा. महेश शर्मा एवं निषाद पार्टी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी गुर्जर वीरेन्द्र डाढ़ा का स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय भाटी और संचालन जिला उपाध्यक्ष सतेन्द्र नागर ने किया। सांसद डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि देश व प्रदेश की सरकार नित नए आयाम स्थापित कर रही है। उत्तर प्रदेश को विकास का नया मॉडल प्रदेश के मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री की सरकार का प्रमाण है। भाजपा नेता नरेन्द्र भाटी डाढ़ा ने कहा कि वह सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के अन्तिम छोर तक पहुँचाने के लिए प्रयासरत हैं। इस मौके पर जावेद मलिक, सुनील भाटी, योगेन्द्र चौधरी, बेबन नागर, रजनी तोमर, जगदीप, प्रताप ठाकुर आदि मौजूद रहे।

Comments are closed.