प्राधिकरण के इंजीनियरों को आईआईटी के प्रोफेसर समेत अन्य विशेषज्ञ देंगे क्लास

अभिषेक ब्याहुत
नोएडा। नियम और बेहतर गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य कराने के लिए नोएडा प्राधिकरण के इंजीनियरों को आईआईटी के प्रोफेसर समेत अन्य विशेषज्ञ क्लास देंगे। इसके लिए 4 और 5 सितंबर को वर्कशॉप आयोजित की जा रही है। यह वर्कशॉप सेक्टर-91 स्थित पंचशील बालक इंटर कॉलेज में होगी। नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने माना की इंजीनियरों को और दक्ष बनाने की जरूरत है।

नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम. ने बताया कि 4 और 5 सितंबर को इंजीनियरों के लिए सेक्टर-91 स्थित पंचशील इंटर कॉलेज में कार्यशाला आयोजित की जाएगी। इसमें अलग-अलग आईटी व कॉलेजों के प्रोफेसर शामिल रहेंगे। कार्यशाला में प्राधिकरण के सिविल के साथ-साथ उद्यान, जनस्वास्थ्य, बिजली, ट्रैफिक सेल समेत विभाग के जेई से लेकर वरिष्ठ प्रबंधक तक को उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। इस वर्कशॉप में क्वालिटी, लाइन लेबल, मेजरमेंट बुक, सर्टिफिकेशन में हो रहे बदलाव समेत अन्य बिंदुओं पर जानकारी दी जाएगी।

Comments are closed.