प्राधिकरण के सीईओ ने किसानों की समस्याएं सुनी
अभिषेक ब्याहुत
नोएडा। नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने याकूबपुर में आकर किसानों की समस्याएं सुनी और जल्द से जल्द समस्याओं का निपटारण करने का आश्वासन दिया। पिछले काफी दिनों से बैकलिज आबादी निस्तारण गांव में विकास कार्यों का ना होना सभी समस्याओं को सीईओ नोएडा प्राधिकरण को बताई गई।
भारतीय किसान यूनियन के महासचिव बेली भाटी ने कहा नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम के द्वारा बहुत अच्छी मुहिम है गांव-गांव जाकर अगर इसी तरीके से किसानों के काम के बारे में सुना जाए और उनका निस्तारण किया जाए। बहुत अच्छा होगा जल्द ही ज्यादातर समस्याओं का समाधान हो जाएगा। किसानों को धरना देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। योगेश भाटी ने कहा किसान मजबूरी में धरना देते हैं अगर अच्छे अधिकारी गांव में पहुंचकर किसानों की समस्याओं का निस्तारण कर दें तो प्राधिकरण जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हर महीने एक गांव में अधिकारियों को दौरा करना चाहिए और बैठकर वार्ता करनी चाहिए। इस मौके पर मौजूद ग्रामीण व भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारी महेश खटाना योगेश भाटी बेली भाटी सोनू भाटी उमेश प्रधान उमेश भाटी उदय चंद भाटी सत्य भाटी अतेंद्र भाटी दिनेश भाटी व सैकड़ों कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।
घर-घर कूड़ा एकत्र करने की योजना विफल
नोएडा। सेक्टर 122 में घर-घर कूड़ा एकत्र करने की योजना संस्था एजी एनवीयू के लापरवाही के कारण विफल होता जा रहा है।कभी कभी कूड़ा उठाने वाली गाड़ी दो से तीन दिन नजर ही नहीं आती। निवासी कूड़े दरवाजे पर रख देते है और कुत्ता इन कूड़े को सडक पर विखेर देता है। इनके स्टाफ से बात करने पर केवल आश्वासन मिलता है पर इनके कार्यकलाप पर कोई असर नहीं होता है। बरसात में कूड़ा सडक़र दुर्गंध फैला रहे हैं। संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका भी बनी हुई है।
Comments are closed.