प्राधिकरण ने 14 बिल्डरों ने एस्क्रो खाते खुलवाए
अभिषेक ब्याहुत
नोएडा:डिफाल्टर 59 बिल्डर से अपना बकाया वसूल करने, अधूरे प्रोजेक्ट को पूरा कराने, खरीदारों को उनका आशियाना दिलाने को लेकर नोएडा प्राधिकरण ने बिल्डरों पर नकेल कस दी है। लगातार एस्क्रो अकाउंट खोलने का दबाव बना रही है, जिसमें अब तक 14 बिल्डरों ने एस्क्रो खाते खोल दिए हैं। करीब 6 बिल्डर आगामी तीन से चार दिनों में ही खाता खोल देंगे।
एसीईओ प्रभाष कुमार ने बताया कि 20 बिल्डरों के एस्क्रो अकाउंट खोलने के बाद डिफाल्टर बिल्डरों पर नकेल कस ली जाएगी, क्योंकि रेरा नियमों के हिसाब से अकाउंट में जमा होने वाली राशि का 30 प्रतिशत सिर्फ बिल्डर परियोजना के लिए निकाल सकेगा। जबकि बाकी 70 प्रतिशत का 70 प्रतिशत करीब कुल जमा राशि का 49 प्रतिशत प्राधिकरण के खाते में आने लगेगा, जिसके बाद प्राधिकरण के पास बकाया राशि वापस आनी शुरू हो जाएगी। वैसे यदि कोई प्रोजेक्ट अभी तक शुरू नहीं हुआ है तो उसका आवंटन रद कर देना चाहिए।
बिल्डर बायर्स सहूलियत के लिए आठ को होगी बैठक
बिल्डरों से बकाया लेकर रजिस्ट्री में तेजी लाकर बायर्स की समस्या का हल निकालने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए आठ सितंबर को चेयरमैन मनोज सिंह की अध्यक्षता के एक बैठक होगी। बैठक का मकसद बायर्स को जल्द से जल्द राहत कैसे दी जाए इस पर बातचीत होगी। बता दे नोएडा में कुल 118 परियोजनाएं है। इसमें 24 परियोजना पूरी हुई है। 1 लाख 69 हजार 250 फ्लैटों की ओसी जारी हुई है। इसमें महज 65277 फ्लैट की रजिस्ट्री हुई है।
Comments are closed.