प्राधिकरण विलंब से आने वाले अधिकारियों के खिलाफ होगी कार्यवाही-सीईओ
अभिषेक ब्याहुत
नोएडा। प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम प्राधिकरण वरिष्ठ अधिकारियों से खुश नहीं है। इसकी बड़ी वजह अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी , ओएसडी और अन्य विभागाध्यक्ष व मंडलीय अधिकारियों का समय से कार्यालय नहीं पहुंचना है। सीईओ ने कार्यालय आदेश जारी करते हुए विलंब से आने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए कहा है।
सीईओ की ओर से जारी कार्यालय आदेश में स्पष्ट है कि प्राधिकरण का कार्यालय सुबह 9:30 से शाम 6 बजे तक खुलता है। लेकिन जिम्मेदार पदों पर तैनात एसीईओ और ओएसडी रैंक के अधिकारी 10 बजे तक भी कार्यालय उपस्थिति नहीं होते है। इससे जहां एक ओर जन सामान्य को असुविधा होती है। वहीं दूसरी ओर प्राधिकरण की छवि पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। यह आचरण बेहद आपत्तिजनक और उप्र कर्मचारी सेवा विनियमावली के विपरीत है। स्पष्ट कहा गया कि अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी और ओएसडी प्राधिकरण के आवासीय कालोनी सेक्टर-14ए में रहते है। इसकी कार्यालय से अधिकतम दूरी महज 2 किमी है। फिर भी अधिकारियों का समय से कार्यालय नहीं पहुंचना समझ से परे है। उन्होंने कहा कि यदि वरिष्ठ अधिकारी ही समय से कार्यालय नहीं पहुंचेंगे तो उनके अधीनस्थ कर्मचारियों की समय से उपस्थिति कैसे सुनिश्चित कर सकते है। ऐसे में समय से कार्यालय नहीं आने वाले अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लिया जाए।
Comments are closed.