प्राथमिक विद्यालय में कमरों के ताले तोडक़र खेल का सामान चोरी

अभिषेक ब्याहुत

नोएडा:ग्रेटर नोएडा के गुलावली गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में चोरी का मामला सामने आया है। चोर कमरों के ताले तोडक़र खेल का सामान चोरी कर ले गए। इस मामले में प्रधान अध्यापिका ने पुलिस से शिकायत की है।
जानकारी के मुताबिक गुलावली गांव के प्राथमिक विद्यालय में सरिता यादव प्रधान अध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं। सरिता यादव ने पुलिस को बताया कि वह सोमवार सुबह विद्यालय पहुंचीं। उन्होंने मेन गेट का दरवाजा खोला और अंदर पहुंचीं तो कमरों के ताले टूटे हुए थे। कमरों में रखा खेल का सामान और ब्लूटूथ स्पीकर गायब थे। चोरों ने विद्यालय में घटना को अंजाम दिया। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। नॉलेज पर थाना प्रभारी का कहना है कि प्रधान अध्यापिका की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है।

Comments are closed.