प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह ने चार बच्चों का कराया अन्नप्राशन
अभिषेक ब्याहुत
नोएडा। जनपद में राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ सोमवार को प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह एवं जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने प्रचार वाहन एवं पोषण रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्लोगन व नारों के माध्यम से लोगों को कुपोषण दूर करने और जनसमुदाय को पोषण के लिए सही व्यवहार अपनाने के लिए संदेश दिया गया। रैली अट्टा व छलेरा की गलियों में होते हुए छलेरा प्राथमिक विद्यालय आकर समाप्त हुई। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने प्राथमिक विद्यालय छलेरा में चार बच्चों का अन्नप्राशन भी कराया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मवीर सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी और जिला कार्यक्रम अधिकारी पूनम तिवारी उपस्थित रहीं।
Comments are closed.