प्रभारी मंत्री ने जिला और नोएडा महानगर कार्यकारिणी के साथ की संयुक्त बैठक
अभिषेक ब्याहुत
नोएडा। सेक्टर 116 स्थित भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर सोमवार को जिला और नोएडा महानगर कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में गौतमबुद्ध नगर के प्रभारी मंत्री कुवंर बृजेश सिंह बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे। उनके साथ नोएडा अध्यक्ष मनोज गुप्ताए जिलाध्यक्ष विजय भाटी भी थे। बैठक में आगामी कार्यक्रम के बाबत योजनाओं पर चर्चा की गई। उसमें -मेरा माटी मेरा देश-और -वोटर चेतना-अभियान पर विस्तार से विमर्श किया गया।
बैठक में जिला पदाधिकारियों ने प्रभारी मंत्री को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने प्राधिकरण और प्रशासनिक अधिकारियों पर मनमानी करने का आरोप लगाया। प्रभारी मंत्री ने भरोसा दिया कि वह प्राधिकरण और प्रशासनिक अधिकारियों से बात करेंगे और कहीं भी कार्यकर्ता के साथ कोई अन्याय नहीं होगा। बैठक में महामंत्री उमेश त्यागी,गणेश जाटव, धर्मेंद्र कोरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनीष शर्मा, गिरजा सिंह, युद्धवीर चौहान, सत्येन्द्र नगर, देवा भाटी, प्रमोद बहल, अमरीश त्यागी, सूरज पाल राणा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Comments are closed.