प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
अभिषेक ब्याहुत
नोएडा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए। जहां प्रधानमंत्री के दीर्घायु होने की कामना की गई। इसके साथ सेवा पखवाड़े की भी शुरुआत हुई। इस दौरान हवन के बाद बाइक रैली भी निकाली गई।
पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल में सेक्टर-19 स्थित सनातन धर्म मंदिर में हवन और विशेष पूजा अर्चना हुई। इसमें सांसद डॉ. महेश शर्मा, विधायक पंकज सिंह, महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे। सांसद डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में दुनिया में भारत की अलग पहचान बनी है। प्रधानमंत्री का प्रयास है कि हर व्यक्ति आत्मनिर्भर बने। सेवा पखवाड़े के तहत संगठन के ओबीसी मोर्चा के पदाधिकारियों ने बाइक रैली निकाली।
कायस्थ सभा गौतमबुद्ध नगर और नोएडा लोक मंच सेक्टर-12 द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, कासना द्वारा आयोजित शिविर में लोगों ने रक्तदान किया। दादरी विधानसभा के कुलेसरा में ‘त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत सुत्याना-कुलेसरा में इंटरलॉकिंग और नाली निर्माण के कार्यों का शिलान्यास सांसद ने किया। इस दौरान दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर भी मौजूद रहे।
ग्रेटर नोएडा के मिगशन अलटिमो, यूनिटेक होरिजिन, एल्डिको मायस्टिक ग्रीन, मिगशन विन, ओमेक्स पाल्म ग्रीन, गौड़ अतुल्यम, स्टेलर सिटी होम, स्टेलर एमआई लिजेन्सी सोसाइटियों में जनसंपर्क के कार्यक्रम हुए, जहां पर लोगों ने जनसंवाद में अपनी समस्याओं के बारे में भी जनप्रतिनिधि को बताया। इस दौरान संजय बाली, लोकेश कश्यप, महेंद्र कटारिया, अनिल पेशावारिया, शशिधर उपाध्याय, महेंद्र सिंह, वीरेंद्र तोमर, गिरिजा सिंह, विनय गुप्ता, एस.एन. गुप्ता, पी सी पंचोली, उमेश पहलवान, कन्हैया गुप्ता, सुनील कुमार, तुषार, उमेश, गणेश समेत बड़ी संख्या में भाजपाई मौजूद रहे।
Comments are closed.