प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन
अभिषेक ब्याहुत
नोएडा। सेक्टर-56 स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर समिति ट्रस्ट की ओर से 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी मंदिर ट्रस्ट के प्रबंध ट्रस्टी जेएम सेठ ने दी।
मंदिर ट्रस्ट के प्रबंध ट्रस्टी जेएम सेठ ने बताया कि ट्रस्ट की ओर से पिछले 12 वर्षों से हर साल विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। इस बार इस कैंप का उद्देश्य चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर चंद्रयान-3 की सॉफ्ट लैंडिंग की सफलता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन का जश्न मनाने के लिए कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि साल में दो बार इस शिविर का आयोजन किया जाता है। जेएम सेठ ने बताया कि शिविर का आयोजन जिला हॉस्पिटल, चाइल्ड पीजीआई और एम्स हॉस्पिटल के सहयोग से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जो भी ब्लड इक_ा होता है, उसे आर्मी के जवानों के लिए भेज दिया जाता है। इसी के साथ मंदिर समिति ट्रस्ट लोगों को अंगदान करने के लिए भी प्रोत्साहित करती है। उन्होंने जनता से अपील की है कि वे बड़ी संख्या में शिविर में आएं और रक्तदान करें।
Comments are closed.