भारत

समुद्री चुनौतियों से मिलकर निपटेंगे भारत-ओमान

-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुकाबला करने के लिए आईसीजी ने आरओपीसीजी संग साइन किया एमओयू

नई दिल्ली, 23 अप्रैल (टॉप स्टोरी न्यूज़ नेटवर्क): भारतीय तट रक्षक (आईसीजी) और रॉयल ओमान पुलिस तट रक्षक (आरओपीसीजी) के बीच 5वीं वार्षिक उच्च-स्तरीय बैठक मंगलवार को नई दिल्ली में हुई। इस दौरान समुद्र में अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुकाबला करने और क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ावा देने पर चर्चा की गई।

बैठक में भाग लेने के लिए रॉयल ओमान पुलिस कोस्ट गार्ड का एक प्रतिनिधिमंडल, सहायक अधिकारी कमांडिंग, कर्नल अब्दुल अजीज मोहम्मद अली अल जाबरी के नेतृत्व में सोमवार को नई दिल्ली पहुंचा। उच्च स्तरीय चर्चा का नेतृत्व आईसीजी के महानिदेशक राकेश पाल ने किया। दोनों पक्षों ने समुद्री चुनौतियों से निपटने में आपसी सहयोग बढ़ाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की, जिससे क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा और सुरक्षा ढांचे को मजबूत किया जा सके।

इस दौरान आत्मनिर्भर भारत के तहत भारत की जहाज निर्माण क्षमताओं से परिचित कराने के लिए वीरवार 25 अप्रैल को नई दिल्ली में रॉयल ओमान पुलिस तटरक्षक प्रतिनिधिमंडल और सोसाइटी ऑफ इंडियन डिफेंस मैन्युफैक्चरर (एसआईडीएम) के प्रतिनिधियों के बीच एक बैठक की योजना भी बनाई गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button